Pickup full of laborers overturned uncontrolled, more than 20 people injured
Pickup full of laborers overturned uncontrolled: खरगोन। जिले के बरूड थाना क्षेत्र के सिनखेडा के पास मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से करीब तीस मजदूर घायल हो गये। जहां से 21 घायलों को एंबुलेंस और निजी यात्री बस से जिला अस्पताल में लाया गया। जिसमे अधिकांश नाबालिग शामिल है, जबकि 4 गंभीर घायल मरीजों को इन्दौर रैफर किया गया है।
बताया जा रहा है की करीब 10 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद बरूड अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। सभी मजदूर डोंगरचिचली के निवासी है। सभी मजदूर लोडिंग वाहन से बरूड इलाके में खेत में मिर्ची तोड़ने जा रहे थे। इस दौरान सिनखेड़ा के पास पिकअप लोडिंग वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलो का उपचार जिला अस्पताल खरगोन में जारी है। बताया जा रहा है की पिकअप वाहन में करीब 50 से अधिक मजदूर बैठे थे। घायलों में अधिकांश नाबालिग शामिल है।
हादसे के दौरान वाहन पलटने से नाबालिग बच्चे घबरा गये और रोने चीखने लगे थे। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस, निजी यात्री बस और निजी वाहनो के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजा। अब पूरे मामले की विवेचना बरूड पुलिस कर रही है। राहत भरी खबर है यह है की कोई जनहानि नहीं हुई है, वहीं जिला अस्पताल से 4 गंभीर मरीजों को इन्दौर रेफर कर दिया गया है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें