ये चीज नहीं देने पर बेटे ने अपने ही 65 साल के पिता को उतारा मौत के घाट, बीच बचाव करने आई मां भी हुई घायल
son killed his own father: ये चीज नहीं देने पर बेटे ने अपने ही 65 साल के पिता को उतारा मौत के घाट, बीच बचाव करने आई मां भी हुई घायल
Young man killed elder brother
son killed his own father: खरगोन। खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डोलानी में एक कलयुगी बेटे भावसिंह ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने ही 65 साल के बुजुर्ग पिता हत्या कर दी। कलयुगी बेटे ने पिता फाटला को लकड़ी से पीटा और फिर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं बीच बचाव करने गई 60 साल की मां रेवली बाई के साथ भी बेटे ने मारपीट की जिससे मां घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक बेटा अपने पिता से पैसों की मांग कर रहा था। पिता के द्वारा पैसा नहीं देने पर गुस्साए बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
मां ने बेटे की दर्ज कराई शिकायत
son killed his own father: जानकारी के मुताबिक पैसों के लेनदेन को लेकर पिता और पुत्र में विवाद हुआ था। दोनों के बीच ये विवाद इतना बढ़ गया की निर्दयी बेटे ने पत्थर और लकड़ी से पीट पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। जबकि बीच बचाव करने पहुंचीं मां रेवलीबाई के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। वही घटना के बाद मृतक की पत्नी ने अपने पुत्र के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज़ कराया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



