Khargone Road Accident: अनियंत्रित गाड़ी ट्रक में घुसी, हादसे में एक ही परिवार के दर्जनों सदस्य घायल

Khargone Road Accident: अनियंत्रित गाड़ी ट्रक में घुसी, हादसे में एक ही परिवार के दर्जनों सदस्य घायल

  • Reported By: Shashikant Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 03:43 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 03:43 PM IST

Khargone Road Accident

खरगोन। Khargone Accident: खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर काटकूट फाटे के समीप ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्यों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना बुधवार की देर रात की है। ट्रक में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था, से गाड़ी को धीरे चलाने के लिए बार-बार कह रहे थे,लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी और तेजगती के कारण ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद सभी को उपचार के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।

Read More: Jabalpur News: धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, ये है पूरा मामला

नशे में धुत था वाहन चालक

Khargone Accident: यात्रियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से 14 सदस्यों का दल ट्रेन से उज्जैन आया था, जहां दर्शन के बाद उज्जैन से गाड़ी करके ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय काटकूट फाटे के समीप सड़क पार कर के गुजर रहे ट्रक मे पीछे से जा घुसी। जानकारी लगते ही एसड़ीओपी अर्चना रावत, एसआई पूजा सोलंकी सहित पुलिसबल अस्पताल पहुंचा। घायलों ने बताया की वाहन चालक जीवन सिंह राठौड़ शराब के नशे में था। पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp