Khushboo Ahirwar kaun hai: इंस्ट्राग्राम पर इतने फॉलोअर्स.. ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से ID, जानिए कौन है ग्लैमरस मॉडल खुशबू अहिरवार?
इंस्ट्राग्राम पर 12 हजार फॉलोअर्स.. 'डायमंड गर्ल' के नाम से ID, Khushboo Ahirwar kaun hai Model Khushboo Ahirwar Latest News
- मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत, प्रेमी कासिम पर हत्या का आरोप।
- ‘डायमंड गर्ल’ नाम से चलाती थी इंस्टाग्राम अकाउंट, मॉडलिंग करती थी भोपाल में।
- धर्म परिवर्तन और शादी के दबाव के बीच बिगड़ी हालत, अस्पताल में दम तोड़ा।
भोपालः Khushboo Ahirwar kaun hai: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। एक युवक उसे शहर के एक हॉस्पिटल में गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर उसका ‘डायमंड गर्ल’ नाम से अकाउंट चलाने वाली खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) माडलिंग का काम करती थी। वह मूलतः सागर के मंडी बमौरा की रहने वाली थी। कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। कासिम उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग गया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतारा है।
View this post on Instagram
तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी
Khushboo Ahirwar kaun hai: परिजनों की मानें तो खुशबू तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी। राहुल से दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई, लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि राहुल का असली नाम कासिम अहमद है। यह जानकर जब उसने कासिम से पीछा छुड़ाना चाहा तो कासिम उस पर शादी और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा। यही नहीं कासिम उसे अपने साथ उज्जैन भी ले गया। वही से लौटते समय खुशबू की हालत बिगड़ी और उसने भोपाल के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। खुश्बू के घरवालों ने कासिम पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि खूशबू के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य जगहों पर चोंट के निशान है। वही मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी खुद मर्चुरी पहुंचे, पुलिस ने मामला दर्ज कर कासिम को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामलें की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई का दावा कर रही है।
View this post on Instagram
सीएनजी ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचा था
आरोपी कासिम युवती को हरे रंग के सीएनजी ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचा था। अकेला स्ट्रेचर पर खुशबू को लिटाने के बाद अंदर ले गया। यहां आरोपी ने अस्पताल रिकार्ड में स्वयं को खुशबू का दोस्त बताया। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी दिया। आरोपी ने युवती के परिजनों को भी कॉल किया और बताया कि उज्जैन से लौटते समय बस में खुशबू अचानक से अकड़ने लगी, उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram

Facebook



