Khushbu Ahirwar Death Case. Image Source- IBC24
भोपाल। Khushbu Ahirwar Death Case: राजधानी भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया पर डायमंड गर्ल नाम से मशहूर खुशबू अहिरवार की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी कासिम उसे उज्जैन ले गया था और वहां जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। खुशबू के बैग से एक बुर्का मिला है, जिससे परिजनों के आरोपों को और बल मिल रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट में कई बातें साफ नहीं की गईं, जिससे मौत के असली कारण पर संदेह बना हुआ है। फिलहाल पुलिस कासिम के खिलाफ मारपीट, लव-जेहाद और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत केस दर्ज किया है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर उसका ‘डायमंड गर्ल‘ नाम से अकाउंट चलाने वाली खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) माडलिंग का काम करती थी। कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। दो दिन पहले उनकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी। बॉयफ्रेंड कासिम सोमवार तड़के इंदौर रोड भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया। पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि खुशबू की मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी।
Khushbu Ahirwar Death Case: परिजनों की मानें तो खुशबू तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी। राहुल से दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई, लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि राहुल का असली नाम कासिम अहमद है। यह जानकर जब उसने कासिम से पीछा छुड़ाना चाहा तो कासिम उस पर शादी और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा। यही नहीं कासिम उसे अपने साथ उज्जैन भी ले गया। वही से लौटते समय खुशबू की हालत बिगड़ी और उसने भोपाल के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।