Lady Don arrested for creating mutiny on social media, did this scandal at the age of playing with toys
Lady don arrested: उज्जैन। जिस उम्र में लड़कियां खेलने-कुदने और सजने-संवरने में लगी होती हैं, उसी उम्र में आजकल की कुछ लड़कियां हाथों में धारदार हथियार लिए लोगों को डरा धमका रही हैं। जीं हां, हम बात कर रहे हैं उज्जैन की लोड़ी डॉन की जिसपर आरोप है, कि वह एक महिला को हथियार से डरा धमका रही थी। जब पुलिस ने छानबीन की तो सोशल मीडिया पर लड़की के रिवाल्वर और चाक़ू के साथ फोटो भी मिले।
जरा सी बात पर भड़का सनकी, दो लोगों पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, फिर जो हुआ..
बता दें कि उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस ने आनंद नगर की रहने वाली एक 19 साल की लड़की की एक ऐसी युवती को पकड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर आतंक मचा रखा था। पंवासा थाना में एक महिला ने शिकायत की थी कि पंवासा मल्टी के पास एक लड़की धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रही है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लड़की नानाखेड़ा इलाके के आनंद नगर की रहने वाली 19 वर्षीय सोनिया उर्फ़ नेपु थापा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंवासा मल्टी के पास आम रास्ते पर एक महिला लोहे का तेज धारदार तड़तडीदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रही है। इससे राहगीरों में काफी खौफ है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी युवती से एक लोहे का तेज धारदार तड़तडीदार चाकू जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
सोनिया ने सोशल मीडिया के इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो डाले हैं। इनमें कुछ फोटो पिस्टल के साथ तो, कुछ फोटो में सिगरेट पीते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही कुछ फोटो में केप्शन लिखा है 302 ,307। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी पर लगातार अपने हत्यारों के साथ फोटो शेयर कर रही थी। इससे पहले इस लड़की को कुछ लड़कों ने चाकू मारे थे। ये घटना मक्सी रोड गोपालपुरा के आसपास हुई थी। जांच कर पता किया जा रहा है कि युवती किन- किन लोगों के संपर्क में है। फिलहाल लड़की के पास से चाकू बरामद किया है। युवती से पूछताछ भी की जा रही है। कुछ फोटो में लड़की पिस्टल के साथ दिख रही है, लेकिन ये साफ नही हो पा रहा है कि पिस्टल नकली है या असली है।