Liquor shops Closed in MP: मदिरा प्रेमी ध्यान दें! इन शहरों में कल से नहीं मिलेगी शराब, इस वजह से सरकार ने दुकानों को बंद करने का लिया है फैसला

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! इन शहरों में कल से नहीं मिलेगी शराब, Liquor shops Closed in MP: Liquor will not be available in 17 cities of Madhya Pradesh from tomorrow

Liquor shops Closed in MP: मदिरा प्रेमी ध्यान दें! इन शहरों में कल से नहीं मिलेगी शराब, इस वजह से सरकार ने दुकानों को बंद करने का लिया है फैसला

Liquor shops Closed in MP. Image Source-IBC24 Customize

Modified Date: March 31, 2025 / 08:21 am IST
Published Date: March 31, 2025 8:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू होगी।
  • 17 नगरों में शराब दुकानों और होटल-रेस्तरां में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
  • धार्मिक कारणों से दतिया, पन्ना, अमरकंटक, मंदसौर, और अन्य स्थानों पर शराबबंदी की गई है।

भोपाल: Liquor shops Closed in MP: मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने का फैसला लिया है। एक अप्रैल यानी कल से 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री नहीं होगी। इनमें उज्जैन, दतिया, पन्ना, मंडला, मुल्ताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कला, बर्मन खुर्द, कुंडलपुर, बांदकपुर शामिल है। शराब दुकानों के अलावा होटल और रेस्तरां में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की बात करें तो यहां 17 दुकान बंद हो जाएंगे। वहीं 11 होटल और रेस्तरां में शराब नहीं बिकेगी।

Read More : Eid Ul Fitr 2025: देश भर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का पर्व, खास पकवान से लेकर क्या होता है फितरा जानें यहां 

Liquor shops Closed in MP: दरअसल, मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने जनवरी महीने में महेश्वर में आयोजित मोहन कैबिनेट में धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर मुहर लगी। नई शराब नीति के तहत 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। उस समय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि जो दुकानें बंद की जाएंगी, उन दुकानों को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा। ये पूर्णत बंद होंगी। मप्र के शहरों के धार्मिक महत्व को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। शहरों के अलावा नर्मदा नदी के दोनों किनारों के पांच-पांच किमी दायरे तक शराब दुकान नहीं रहेंगी।

 ⁠

Read More : Eid Al Fitr 2025: आज ईद का मुबारक त्योहार, मस्जिदों में सुबह 7.30 बजे पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

दतिया-पन्ना-अमरकंटक में पूरी तरह बैन

मप्र के अन्य बड़े शहर जहां पर धार्मिक कारणों से शराबबंदी लागू की गई है, उनमें दतिया एक मुख्य जगह है। पीतांबरा पीठ होने की वजह से यहां शराबबंदी की गई है। वहीं अमरकंटक नर्मदा का उद्गम स्थल है। इस वजह से यहां शराब प्रतिबंधित रहेगी। मंदसौर में पशुपतिनाथ का मंदिर है। यहां के लोग लंबे समय से शराब बंदी की मांग भी कर रहे थे। मैहर में माता शारदा विराजित हैं। इसके अलावा पन्ना में भी शराब पर रोक लगाई गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।