Lodhi Samaj took out a rally in support of Pritam Lodhi In Bhind

लोधी विवाद.. और भड़का, जातिवाद का तड़का! क्या जानबूझकर प्रीतम लोधी के बहाने समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है?

लोधी विवाद.. और भड़का, जातिवाद का तड़का! Lodhi Samaj took out a rally in support of Pritam Lodhi In Bhind, Read

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 26, 2022/10:54 pm IST

भोपालः Lodhi Samaj took out a rally ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी शक्ति प्रदर्शन के जरिये बीजेपी और सरकार के खिलाफ दबाब बनाने की राजनीति शुरू कर दी है। प्रीतम लोधी के समर्थन में भिंड जिले में लोधी समाज की रैली के दौरान उपद्रव हुआ है. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के वीडियो के आधार पर मामले में प्रीतम लोधी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। अब सवाल है कि क्या जानबूझकर प्रीतम लोधी के बहाने समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।

Read more : बैग में मिला 16 साल की लड़की की लाश, शव देख लोगों की कांप गई रूह

Lodhi Samaj took out a rally भिंड में प्रीतम लोधी के समर्थन में लोधी समाज ने रैली निकाली। जिसमें जमकर उपद्रव हुआ। रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। जाहिर है प्रीतम लोधी ने बीते दिनों ब्राह्मणों और कथा वाचकों के खिलाफ बयान दिया था। बयान के बाद कई बड़े प्रभावशाली संत महात्मा भी विरोध में उतरे थे। इस मामले में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर महराज ने तो खुल कर कहा था अगर उनके सामने प्रीतम लोधी आ जाएं तो वो उसे मसल देंगे। चूंकि मुद्दा ब्राह्मण से जुड़ा था तो बीजेपी ने भी तत्काल प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। अब लोधी समाज प्रीतम लोधी के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी और सरकार के खिलाफ दबाब बनाने की राजनीति कर रहा है। हिंसक प्रदर्शन किये जा रहे है जिसे सीधे सरकार और बीजेपी के लिए चैलेंज माना जा रहा है।

Read more : युवक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, और फिर… 

मिशन 23 की तैयारी में जुटी बीजेपी चुनाव से पहले किसी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। ओबीसी, दलित और आदिवासी के साथ उसकी ब्राह्मण वोटरों पर भी नजर है। जो हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि माफी मांगने के बाद भी बीजेपी संगठन ने प्रीतम लोधी को निष्काषित करने में वक्त नहीं लगाया। हालांकि उमा भारती के करीबी माने जाने वाले प्रीतम का बड़ा राजनीतिक रसूख है। खुद चुनाव हारने वाले प्रीतम लोधी करीब 40 लाख सजातीय मतदाताओं के भरोसे अब बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं। जिसमें उन्हें कांग्रेस का साथ भी मिल रहा है।

Read more :  सौरव गांगुली का कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान, कहा- इस मैच में होता है दबाव, खुद के लिए बनाने होंगे रन 

बहरहाल भिंड में प्रीतम लोधी के समर्थन में निकली लोधी समाज की रैली हिंसक हुई। उसने मध्यप्रदेश में लोधी विवाद को और भड़का दिया है। जिसमें अब जातिवाद का तड़का भी जमकर लग रहा है।

 

 
Flowers