MP News: भगवान श्री कृष्ण माखन चोर नहीं? सीएम मोहन यादव ने दिया तर्क, बताया क्या कहना चाहिए

MP News: भगवान श्री कृष्ण माखन चोर नहीं? सीएम मोहन यादव ने दिया तर्क, बताया क्या कहना चाहिए

MP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीएम मोहन यादव का बयान
  • श्रीकृष्ण माखन चोर नहीं, बल्कि बाल विद्रोही थे
  • सनातनियों को श्रीकृष्ण की लीलाओं की वास्तविक व्याख्या बताने का अभियान

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में श्री कृष्ण को माखन चोर कहे जाने पर नयी सियासत शुरु हो गयी है। सीएम मोहन यादव के एक बयान के जरिए कांग्रेस सनातनी इतिहास के साथ छेड़छाड़ का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी सरकार की तरफ से ये तर्क दिया जा रहा है कि कृष्ण माखन चोर नहीं थे बल्कि माखन चोरी के जरिए कृष्ण कंस के खिलाफ बाल विद्रोह की लीला भर कर रहे थे।

Read More: Gwalior News: कांग्रेस MLA ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल, बोले- 2028 में सरकार बन जाए ये पुख्ता नहीं 

MP News मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस बयान ने नयी बहस छेड़ दी है। बहस ये कि क्या वाकई सृष्टि के पालनहार श्री कृष्ण माखन चोर थे या नहीं? फिलहाल मुख्यमंत्री का ये बयान उस वक्त आया जब वो जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण के चरित्र की व्याख्या कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कृष्ण और उनकी ग्वालटोली की माखन चोरी का मकसद कंस के प्रति उनका बाल विद्रोह था, लेकिन समय के साथ जाने अनजाने में उस विद्रोह की व्याख्या बदल गई और कृष्ण को माखन चोर कहने की प्रथा चल पड़ी।

जाहिर है अब मध्यप्रदेश की सरकार एक नये अभियान की शुरुआत करने जा रही है। जिसके जरिए सनातनियों को ये बताया जाएगा कि श्री कृष्ण माखन चोर नहीं थे बल्कि बाल विद्रोही थे। खैर,इस बहस को तार्किक नज़रिए से देखने वाले विद्वानों को भी ज़रुर सुनना चाहिए।

Read More: Chaitanya Baghel Latest News: चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, इतने दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर फिर भेजा जेल, जानिए कब होगी अगली सुनवाई 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर सियासत भी गरमा गयी है। कांग्रेस को ऐतराज है। कांग्रेस कह रही है कि इतिहास बदलने के बजाए बीजेपी सरकार जनता को सुशासन का माखन खिलाए। उधर बीजेपी कह रही है कि सरकार की ये कोशिशें बेहतर हैं। हर सनातनी को मालूम होना चाहिए कि उनके आराध्य क्या थे और उन्हें क्यों याद किया जाता है।

जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण की लीलाओं को लेकर सीएम मोहन यादव की व्याख्या अब सियासी तकरार की बड़ी वजह बन गयी है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या सनानती इसिताहस पर नयी बहस की शुरुआत है या फिर श्रीकृष्ण के जरिए राजनीति साधने का नया मौका।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की माखन चोरी असल में कंस के खिलाफ बाल विद्रोह थी, न कि साधारण चोरी।

यह बयान कब और किस मौके पर दिया गया?

यह बयान मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण के चरित्र की व्याख्या करते हुए दिया।

बीजेपी और कांग्रेस का रुख क्या है?

बीजेपी का कहना है कि यह अभियान सनातन समाज को सही संदेश देने के लिए है, जबकि कांग्रेस ने इसे इतिहास से छेड़छाड़ बताया।