लंपी का कहर जारी..! इतने गायों की हुई मौत, बनाया जाएगा नया क्वारंटाइन सेंटर
लंपी का कहर जारी..! इतने गायों की हुई मौत, बनाया जाएगा नया क्वारंटाइन सेंटर Lumpy virus is spreading rapidly in many parts of the country
Lumpy virus: ग्वालियर। प्रदेश में लंपी वायरस इस वक्त गायों सहित कई अन्य पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद अब देश लंपी वायरस से लड़ रहा है। पशुओं पर यह वायरस कहर बरपा रहा है। लंपी त्वचा रोग जिसको लेकर बड़ी चिंता जताई जा रही है।
देश के कई हिस्सों के गाेवंश में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। मध्यप्रदेश के मुरैना के बाद लंपी वायरस ग्वालियर जिले में भी तेजी से फैल रहा है।
Lumpy virus: जानकारी के अनुसार, बुधवार को 24 घंटे के अंदर 287 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिले। अंचल में अब तक 20 गायों की मौत हुई। देखा जाये तो ग्वालियर चंबल में अब तक 1758 पशु लंपी वायरस की चपेट में आए। गौशाला सेंटर में पशु चिकित्सा विभाग बनाएगा।
Lumpy virus: बंधौली गौशाला क्वारंटाइन सेंटर में 90 गायों को भर्ती किया गया है। बुधवार तक 32600 पशुओं का वैक्सीनेशन हो चुका है। आज वैक्सीन के 2 लाख डोज़ ग्वालियर पहुंचेंगे।

Facebook



