मध्यप्रदेश में लंपी वायरस की दस्तक, सैंपल में पॉजिटिव मिले इतने मवेशी

Lumpy virus knock in Madhya Pradesh, so many cattle found positive in the sample

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Lumpy virus knock in Madhya Pradesh: भोपाल– भारत में तेज़ी से बढ़ रहे लंपी वायरस को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग का अमला सतर्क हो गया है। राजस्थान समेत 6 राज्यों के मवेशियों में फैले लम्पी वायरस ने मप्र में दस्तक दी है। रतलाम से भोपाल भेजे गए 20 सैम्पल में से 4 पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 96% मामलों में रिकवरी हो गई है। रतलाम के नामली और सेमलिया में पशुओं के शरीर पर गठानें दिख रही थीं , साथ ही पशुओं को बुखार भी था। पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अमले ने यहां से 20 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे, जिनमें 4 में सैंपल पॉजिटिव मिले है। लंपी वायरस का पहला मामला गुजरात में मिला था , जिसके बाद इस वायरस ने अपना शिकार राजस्थान के मवेशी को बनाया था अभी तक इस वायरस की वजह से हज़ारों मवेशी की जान जा चुकी है।                       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: अगर आप भी घूमना चाहते हैं प्रदेश का राजभवन तो जल्दी कीजिए, इतने दिनों के लिए खोला गया

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें