मप्र : ‘108’ सेवा की एम्बुलेंस देर से आई, चालक समेत दो कर्मचारियों को ‘विरोधस्वरूप’ पहनाई गई माला

मप्र : ‘108’ सेवा की एम्बुलेंस देर से आई, चालक समेत दो कर्मचारियों को ‘विरोधस्वरूप’ पहनाई गई माला

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 11:07 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 11:07 PM IST

बड़वानी, दो दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक सड़क हादसे के बाद ‘108’ सेवा की एम्बुलेंस के देरी से आने पर नाराज लोगों ने मंगलवार को अनूठे तरीके से विरोध जताया और इस वाहन के चालक और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) को फूलों की माला पहनाकर उन्हें नारियल भेंट किया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह वाकया जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर अंजड़ कस्बे में पेश आया, जब दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायल लोगों को लेने के लिए ‘108’ सेवा की एम्बुलेंस हादसे के करीब एक घंटे बाद पहुंची।

स्थानीय निवासी गिरीश चौहान ने बताया कि बड़वानी रोड़ पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जबकि तीन अन्य घायलों को लेने के लिए ‘108’ सेवा की एम्बुलेंस देर से पहुंची।

चौहान ने कहा,‘‘इस लेटलतीफी पर हमने एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी को फूलों की माला पहनाई और उन्हें नारियल भी भेंट किया। अंजड़ में 108 एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था करीब दो महीने से चरमराई हुई है। शायद हमारे इस विरोध प्रदर्शन के कारण व्यवस्था दुरुस्त होगी।’’

‘108’ सेवा के जिला प्रबंधक कमलेश चौहान ने बताया कि अंजड़ की एंबुलेंस दो दिन के वास्ते पंचक्रोशी यात्रा के लिए लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से एम्बुलेंस को अंजड़ रवाना किया गया था।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सुरेखा जमरे ने कहा,‘‘जिले में 108 सेवा की 38 में से 12 एंबुलेंस बंद पड़ी हैं। इस सेवा में लापरवाही को लेकर संबंधित लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है। सेवा में लापरवाही पाए जाने पर उन पर आइंदा भी जुर्माना लगाया जाएगा।’’

भाषा सं. हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र