मप्र : मऊगंज भीड़ हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ रुपये की मदद

मप्र : मऊगंज भीड़ हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ रुपये की मदद

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 09:35 PM IST

भोपाल, 27 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 मार्च को मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में मारे गए पुलिस उपनिरीक्षक रामचरण गौतम के परिजनों को बृहस्पतिवार को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

गौतम की हत्या गदरा गांव में उस समय कर दी गई जब वह भीड़ द्वारा बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए एक टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पुलिस वेतन पैकेज योजना के तहत दी जाने वाली पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के हिस्से के रूप में प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने गौतम की पत्नी को चेक सौंपते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मृतक को ‘शहीद’ का दर्जा दिया है। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना से गौतम के योग्य उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी देने को भी कहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी मकवाना और एसबीआई मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति में गौतम की पत्नी पुष्पा, उनके बेटे धीरेंद्र और भतीजे सतीश से भी बात की।

यादव ने कहा कि सरकार गौतम के परिवार को पूरी सहायता प्रदान करेगी।

भाषा

धीरज सुरेश

सुरेश