भिंड, 21 अगस्त भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड के एक व्यक्ति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक पैकेट में दो की बजाय सिर्फ एक लड्डू मिलने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नौधा गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परंपरा के तौर पर दो लड्डू न मिलने से व्यथित कमलेश कुशवाहा ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के बाद, आगे वितरण के लिए एक किलोग्राम लड्डू और खरीदे गए, लेकिन कुशवाहा ने उसे लेने से इनकार कर दिया।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कुशवाहा को इस तरह की हरकतें करने की आदत है। उन्होंने अब तक विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 107 शिकायतें दर्ज कराई हैं।’’
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार