मप्र: कांग्रेस ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीषण हादसे की न्यायिक जांच की मांग की

मप्र: कांग्रेस ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीषण हादसे की न्यायिक जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 04:39 PM IST

इंदौर/खंडवा, तीन अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खंडवा जिले में दुर्गा देवी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 11 श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मौत के पीछे शुक्रवार को प्रशासनिक लापरवाही का संदेह जताया और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की।

उन्होंने यह मांग भी की कि हादसे के हर मृतक के परिजन को राज्य सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।

पटवारी ने पाडलफाटा गांव पहुंचकर शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘इस हादसे से पूरे प्रदेश में गहरा शोक व्याप्त है। हालांकि, हादसा राजनीति का विषय नहीं है, लेकिन यह पता लगाने के लिए न्यायिक जांच होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली प्रशासन की किस लापरवाही के चलते तालाब में पूरी तरह डूब गई।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हादसे में गरीब परिवारों के सदस्यों की मौत हुई है और मुख्यमंत्री मोहन यादव को उनके शोकसंतप्त परिवारों को सरकारी खजाने से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दिलानी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि खंडवा जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पाडलफाटा गांव की सात लड़कियों समेत 11 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई थी जिनमें आठ नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल थे। भाषा सं. हर्ष संतोष

संतोष