Education Minister’s statement regarding paper leak : भोपाल। मध्यप्रदेश में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है न ही कोई भी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। जो भी पेपर वायरल हुए थे वह असल पेपर से मैच नहीं खाए हैं।
Education Minister’s statement regarding paper leak : साथ ही कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने साढ़े 8 बजे पेपर शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र की फ़ोटो वायरल किए थे। उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। गोपनीयता भंग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
जब मंत्री जी से सवाल पूछा गया कि प्रदेश में पेपर लीक हुआ है तो वह भड़क गए और कहा कि प्रदेश में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। पहले मंत्री एक बार मान चुके है कि प्रदेश में पेपर लीक हुआ है।