New Deputy Collector: प्रदेश के मिले 34 नए डिप्टी कलेक्टर, इस तारीख तक करनी होगी ज्वाइनिंग, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

प्रदेश के मिले 34 नए डिप्टी कलेक्टर, इस तारीख तक करनी होगी ज्वाइनिंग, Madhya Pradesh New Deputy Collector

New Deputy Collector: प्रदेश के मिले 34 नए डिप्टी कलेक्टर, इस तारीख तक करनी होगी ज्वाइनिंग, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
Modified Date: January 28, 2026 / 08:49 pm IST
Published Date: January 28, 2026 8:45 pm IST

भोपाल। New Deputy Collectorमध्य प्रदेश को 34 नए डिप्टी कलेक्टर मिल गए हैं। MPPSC परीक्षा 2023-24 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होते ही चयनित अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है। जारी आदेशों के अनुसार नियुक्त सभी नव चयनित डिप्टी कलेक्टरों को 6 फरवरी तक ज्वाइनिंग देना अनिवार्य होगा।

New Deputy Collector:  ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 फरवरी से भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशासनिक कार्यप्रणाली, राजस्व व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और शासन से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नए डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति से राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ेंः-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।