मप्र : खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों की होगी कोरोना वायरस की जांच

मप्र : खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों की होगी कोरोना वायरस की जांच

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 06:35 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 06:35 PM IST

छतरपुर (मप्र), 24 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।

छतरपुर जिले में खजुराहो मध्य भारत के सबसे बड़े पर्यटक स्थलों में से एक है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ लखन तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले के प्रमुख खजुराहो विमान तल पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टीम तैनात की जायेगी और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आरटी-पीसीआर जांच अब छतरपुर जिला अस्पताल की प्रयोगशाला में होगी ।

तिवारी ने बताया कि फिलहाल जिले में कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं है।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन