लड़का करना चाहता था ये काम, मां ने किया मना तो ठनका माथा, लाइसेंसी बंदूक से दनादन दाग दी गोलियां

Madhya Pradesh: Son shoots mother dead after repeated scolding

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 09:39 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 11:13 PM IST

Actor Harish Pangan passed away

टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बार-बार मां के डांटने और पीटने से नाराज 16 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।

Read More : यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, भूलकर भी न करें नजरअंदाज 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 वीं कक्षा के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से घर में अपनी 43 वर्षीय मां को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपी के पिता टना के समय घर पर नहीं थे जो एक बैंक में सुरक्षा प्रहरी के तौर पर काम करते हैं। अधिकारी ने कहा कि किशोर ने खुद ही पुलिस को सूचित किया और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार किया।

Read More : भारत के बाद न्यूजीलैंड को लगा झटका! टीम से बाहर हुआ यह दिग्गज प्लेयर, 18 जनवरी को है पहला वनडे मैच

ग्रामीण थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया, ‘‘ लड़का अपनी मां के रवैये से नाखुश था क्योंकि वह उसे अक्सर डांटती थी और कई बार उसे बुरी तरह से पीटती भी थी।’’ उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर किशोर को हिरासत में ले लिया गया है।