मध्यप्रदेश: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बुरहानपुर में तनाव, एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया

मध्यप्रदेश: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बुरहानपुर में तनाव, एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:27 AM IST

बुरहानपुर, 19 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर एक ‘‘आपत्तिजनक’’ पोस्ट को लेकर तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने पत्रकारों को बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित होने के बाद एक समुदाय के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संबंधित पोस्ट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और रात करीब 10 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।

पाटीदार ने कहा कि एहतियाती आदेश जारी किए गए हैं और लोगों को इस तरह के पोस्ट को प्रसारित न करने की सलाह दी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल