मप्र: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

मप्र: बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 09:00 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 09:00 PM IST

मुरैना (मप्र), 20 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

अंबाह पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह अंबाह पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़फरा गांव में एक ईट के भट्टे पर हुई।

उन्होंने कहा कि गांव में संचालित ईट के भट्टे पर छह फुट गड्ढे खोदे गये हैं, जिनमें बारिश का पानी भर गया था। गड्ढों के पास चार से पांच बच्चे खेल रहे थे। तभी दो बच्चे खेलते-खेलते इन गड्ढों में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान निशांत सिंह (9) एवं परी जाटव (9) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार मजदूर हैं और इस ईंट के भट्टे में काम करते हैं।

भाषा सं रावत रावत धीरज

धीरज