हवाओं का बदला मिजाज, प्रदेश मे फिर बढ़ी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

MP Weather Update मप्र में ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, रीवा, बालाघाट, और छिंदवाड़ा में शीतलहर का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 02:36 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 02:36 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। हिमालय में हुई बर्फबारी का असर इंदौर और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश में एक बार फिर दिखाई दे रहा है। भोपाल समेत 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे हवाओं की दिशा बदलेगा और सर्दी बढ़ेगी। उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रहीं सर्द हवाओं से मध्य प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला महाशिवरात्रि तक जारी रहने की संभावना है।

महाशिवरात्रि तक ऐसा ही रहेगा मौसम

MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मंगलवार बुधवार को तापमान गिरने से सर्दी का असर दिखाई देगा। उत्तरी भारत में बर्फबारी के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होगी और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेगी । इसके बाद 16 फरवरी को एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 18 फरवरी तक देखने को मिलेगा। इसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा और फरवरी के आखिरी हफ्ते से गर्मी का असर बढ़ जाएगा।

2 दिन बाद सक्रिय होगा नया सिस्टम

MP Weather Update: रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 15 फरवरी से उत्तरी हवा थम जाएगी और मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। फरवरी के आखिरी हफ्ते से प्रदेश में गर्मी दस्तक दे सकती है। अगले दो दिनों में किसी तरह के विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, उसके बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है। लेकिन उत्तर भारत भाग में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- शादी के बाद हनीमून छोड़ इस जगह पहुंच रहे कपल्स, किया ऐसा काम जिसे जानकर घर वाले भी रह गए हैरान

ये भी पढ़ें- UGC NET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, सिटी इंटीमेशन स्लिप हुई जारी, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें