Mahanaryaman Scindia Injured: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे घायल, क्रिकेट देखने जाते वक्त हुआ ये हादसा

Mahanaryaman Scindia Injured: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे घायल, क्रिकेट देखने जाते वक्त हुआ ये हादसा

Mahanaryaman Scindia Injured: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे घायल, क्रिकेट देखने जाते वक्त हुआ ये हादसा

Mahanaryaman Scindia Injured | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 5, 2026 / 10:08 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोड शो के दौरान हादसा
  • अस्पताल में भर्ती
  • समर्थकों का अभिवादन

शिवपुरी: Mahanaryaman Scindia Injured गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया घायल हो गए हैं। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया। राहत की बात यह रही कि जांच में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई।

Mahanaryaman Scindia News मिली जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया। इसके बाद वे पिछोर विधानसभा के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में सीने में दर्द बढ़ने पर उन्हें सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और सिटी स्कैन कराया।

करीब 40 मिनट अस्पताल में रुके घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई और एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया। जिसके बाद वह रवाना होने कि तैयारी में थे। बताया जा रहा है महाआर्यमन फिलहाल शिवपुरी में ही रुकेंगे और डॉक्टर की सलाह के बाद उनके दौरे तय होंगे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।