Mahanaryaman Scindia Injured: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे घायल, क्रिकेट देखने जाते वक्त हुआ ये हादसा
Mahanaryaman Scindia Injured: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे घायल, क्रिकेट देखने जाते वक्त हुआ ये हादसा
Mahanaryaman Scindia Injured | Photo Credit: IBC24
- रोड शो के दौरान हादसा
- अस्पताल में भर्ती
- समर्थकों का अभिवादन
शिवपुरी: Mahanaryaman Scindia Injured गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया घायल हो गए हैं। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया। राहत की बात यह रही कि जांच में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई।
Mahanaryaman Scindia News मिली जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया। इसके बाद वे पिछोर विधानसभा के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में सीने में दर्द बढ़ने पर उन्हें सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और सिटी स्कैन कराया।
करीब 40 मिनट अस्पताल में रुके घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई और एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया। जिसके बाद वह रवाना होने कि तैयारी में थे। बताया जा रहा है महाआर्यमन फिलहाल शिवपुरी में ही रुकेंगे और डॉक्टर की सलाह के बाद उनके दौरे तय होंगे।

Facebook


