रावण को भी कोरोना का खतरा! ‘वैक्सीन’ से किया जाएगा पुतला दहन

रावण को भी कोरोना का खतरा! 'वैक्सीन' से किया जाएगा पुतला दहन! Make Ravan with Wear Mask for Alert Public to Corona Virus

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण दहन किया जाता है। भोपाल में इस रावण दहन अनोखे तरीके से किया जा रहा है। कोरोना पर आधारित थीम के साथ रावण के पुतले को मास्क लगाया गया है और वैक्सीन रूपी तीर से पुतले का दहन किया जाएगा।

Read More: कभी नहीं आएगी गरीबी, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी, बस विजयादशमी के दिन कर लें ये उपाय

दरअसल कोरोना महामारी के इस दौर को देखते हुए टीटी नगर दशहरा मैदान उत्सव समिति ने कोरोना रूपी रावण के दहन का निर्णय लिया है। करीब 50 फीट ऊंचे रावण को मास्क लगाया गया है। साथ ही वैक्सीन रूपी धनुष से रावण के पुतले को जलाया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रावण दहन की पूरी थीम कोरोना महामारी पर आधारित है। लोगों को जागरूक करने के लिए समिति ने कोरोना रूपी रावण को जलाने का फैसला लिया है।

Read More: बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत, कई घायल, CM योगी ने जताया शोक