ग्वालियर : Mama’s bulldozer ran : शहर में एक बार फिर से एंटी माफिया कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जिला प्रशासन ने मामा का बुलडोजर चलाया है। हत्या के मामले फरार चल रहे लल्ला उर्फ नीरज जाटव के जगनापुरा लधेडी़ में बने 600 वर्ग फुट के मकान को प्रशासन के बुलडोजर ने ढहा दिया। लल्ला जाटव के खिलाफ मुरार और ग्वालियर थाना सहित अन्य थानों में मारपीट लूट आर्म्स एक्ट और हत्या सहित 10 अपराध दर्ज हैं।
Mama’s bulldozer ran : प्रशासन को सूचना मिली थी कि लल्ला जाटव का जगनापुरा लधेडी़ में स्थित एक मकान को नगर निगम की बिना अनुमति के बनाया गया है। इस सूचना पर जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और उसके मकान को ढहा दिया। मकान को गिराने से पहले उसमें से जरूरी सामान निकालने का मौका दिया गया। ग्वालियर में लंबे अरसे बाद एंटी माफिया अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। वहीं भारी पुलिस बल को देखते हुए यहां किसी भी तरह का विरोध दर्ज नहीं कराया जा सका।
Mama’s bulldozer ran : एएसपी अभिनव चौकसे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे थाना क्षेत्र मे एक अपराधी है नीरज जाटव जिस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। लूट हत्या हत्या के प्रयाश जैसे मामले दर्ज है। हाल ही में एक घर के अंदर हत्या की थी। जिसमें जेल भेजा गया है अब उसका एक मकान है। जिसे प्रशासन के द्वारा मकान को तोड़ा जा रहा है।