Teacher Viral Video / Image Source : Ibc24
Teacher Viral Video मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। शिक्षा गारंटी शाला के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक शराब पीकर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, नशे में धुत शिक्षक बच्चों को फ़िल्मी गाने भी सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Teacher Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मंडला जिले के ग्वारी टोला उन्नयन शिक्षा गारंटी शाला का है। वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में शिक्षक बच्चों को फ़िल्मी गाने सिखाते हुए भी नजर आ रहा है। शिक्षक से शराब पीने को लेकर सवाल करने पर वह बेखौफ़ होकर कहने लगे, “बिना पिए मेरा दिमाग गोल हो जाता है। फिलहाल इस पूरी घटना ने शिक्षा व्यवस्था की गंभीर अनदेखी और शिक्षक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।