Mandala Latest Crime News: नदी में डूबा नहीं बल्कि दोस्त ने किया था क़त्ल.. पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, जानें क्या है पूरी घटना
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की सहस्त्रधारा में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद द्वारिका को धक्का दे दिया गया।
Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara || Image- IBC24 News File
- सहस्त्रधारा में युवक की मौत हादसा नहीं, दोस्त द्वारा धक्का देकर की गई हत्या थी।
- पुलिस जांच में खुलासा, आरोपी दोस्त ने कपड़े भी नदी में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की।
- मामूली विवाद के बाद हत्या की वारदात, पुलिस ने दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara: मंडला: जिले में बहने वाली नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा में शनिवार को डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कटरा गांव के रघुवंशी मोहल्ला द्वारका रघुवंशी (30) पुत्र हीरा लाल रघुवंशी के रूप में की गई थी।
राज्य के डिजास्टर और रेस्क्यू विभाग के अफसरों ने बताया था कि, कटरा के गाँव के पांच युवक सहस्त्रधारा घूमने आये हुए थे। इसी दौरान एक युवक द्वारका रघुवंशी नदी में गिर गया, जिसे उसकी मौत हो गई। साथियों ने ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी और फिर शव को बाहर निकलने की कवायद शुरू हुई थी।
Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara: हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि द्वारिका राघवंशी खुद से नदी में नहीं गिरा था, बाकि हत्या की नियत से उसे धक्का देकर नदी में धकेला गया था। इस वारदात को उसके ही दोस्त ने अंजाम दिया था। उसने ही मृतक के कपड़ो को भी नदी में फेंक दिया था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की सहस्त्रधारा में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद द्वारिका को धक्का दे दिया गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

Facebook



