Mandsaur Car Accident: दर्दनाक हादसा…अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी कार, मौके पर ही 4 लोगों की मौत, 3 घायल
Mandsaur Car Accident: दर्दनाक हादसा...अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी कार, मौके पर ही 4 लोगों की मौत, 3 घायल
Mandsaur Car Accident/ Image Credit: IBC24
- आनियंत्रित होकर कुएं में गिरी कार।
- हादसे में 4 मौत,3 घायल।
- कार में 7 लोग सवार थे।
मंदसौर। Mandsaur Car Accident: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनिंयत्रित होकर कुएं में गिर गई। जिससे की इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
दरअसल, यह मामला जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां एक कार जिसमें कुल सात लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Mandsaur Car Accident: वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम और रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुंचा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन की कार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



