चिकित्सा शिक्षा मंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा संपर्क में आए लोग कराएं अपना टेस्ट

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही कहा ​है कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपना टेस्ट करवा लें।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

vishwas sarang

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही कहा ​है कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपना टेस्ट करवा लें।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का दिया आदेश, घर तक पहुंचाया जाएगा पौष्टिक भोजन

इसके पहले आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देेते हुए कहा कि मप्र पुलिस के अधिकारी और जवान भी कोरोना संक्रमित है, पिछले 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए। अभी तक 227 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज हो गया है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 37 नए मरीज मिले हैं, 24 घंटे में 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं, प्रदेश में संक्रमण दर 5.16 है, प्रदेश में 17 हजार 657 एक्टिव केस है। कल 78 हजार 220 सैम्पल लिए गए थे। पिछले 24 घंटे मे 3 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़ें: पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी