मेडिकल के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, परिजनों ने सीनियर्स पर रैगिंग का लगाया आरोप

मेडिकल के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, परिजनों ने सीनियर्स पर रैगिंग का लगाया आरोपः Medical student hanged in hostel in Indore

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

इंदौरः इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो सीनियरों के द्वारा की जा रही रैकिंग को लेकर शिकायत भी की थी। लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

Read more : 2 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज, सरकार ने जारी किए आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के रहने वाले चेतन पाटीदार इंडेक्स कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एडमिशन के बाद उनके सीनियर्स उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। छात्र ने इसकी शिकायत अपने कॉलेज के डीन से की थी। वहीं मृतक छात्र के परिजन भी डीन से रैगिंग को लेकर शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

Read more : 2 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज, सरकार ने जारी किए आदेश 

इधर सीनियर छात्रों की प्रताड़ना चेतन पर बढ़ती गई और उसने आज अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।