CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
भोपालः MP Weather Update मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां बारिश के लिए एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके कारण कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश के लिए मौसम अनुकुल बना हुआ है। एक साथ तीन-तीन सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। गुना, सागर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर जारी रहेगा।
अच्छी बारिश की वजह से प्रदेश के सभी डैम छलक उठे हैं। अधिकांश डैम में 80 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है। इस वजह से गेट भी खोलने पड़े। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े। मंगलवार को भी इन डैम में पानी की आवक हुई।