Epstein Files Update Photos: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में एक और बड़ा खुलासा, अब सामने आई 68 तस्वीरें, बिल गेट्स समेत कई दिग्गज हस्तियों के नाम आए सामने

Epstein Files Update Photos: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। इस बार सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई है।

Epstein Files Update Photos: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में एक और बड़ा खुलासा, अब सामने आई 68 तस्वीरें, बिल गेट्स समेत कई दिग्गज हस्तियों के नाम आए सामने

Epstein Files Update Photos/Image Credit: X Handle

Modified Date: December 19, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: December 19, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है।
  • इस बार सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई है।
  • तस्वीरों में से दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं।

Epstein Files Update Photos: नई दिल्ली: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। इस बार सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई है। अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेटिक सांसदों ने गुरुवार देर रात इन तस्वीरों को जारी किया है। इन तस्वीरों में से दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों महिलाएं एक ही हैं या अलग-अलग। इतना ही नहीं जारी की गई 68 तस्वीरों में फिल्म निर्माता वुडी एलन, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, दार्शनिक नोम चोम्स्की और ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई लोग नजर आए हैं।

यह जानकारी एपस्टीन फाइल्स के जारी होने के बाद ही सामने आएगी। अमेरिकी न्याय विभाग शनिवार को इस सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी फाइलें जारी करने की तैयारी में है। इससे पहले 12 दिसंबर को बिल गेट्स की 19 तस्वीरें जारी की गई थीं।

महिला के अंगों पर लिखे मैसेज वाली फोटो आई सामने

Epstein Files Update Photos:  हाल ही में जारी की गई नई तस्वीरों में एक महिला के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लिखे हुए मैसेज दिख रे हैं। BBC के जरिए से सामने आई जानकारी के अनुसार,ये मैसेज मशहूर किताब “लोलिता” से लिए गए हैं। एक तस्वीर में किताब की एक कॉपी भी नजर आ रही है। “लोलिता” एक विवादित उपन्यास है। यह एक नाबालिग लड़की के शोषण की कहानी बताता है। इस वजह से, लोग महिला के शरीर पर किताब के मैसेज को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसे एक संवेदनशील मामला माना जा रहा है।

 ⁠

हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि, ये सभी मैसेज एक ही महिला के शरीर पर लिखे गए थे या अलग-अलग महिलाओं के शरीर पर। वहीं अब तक ये जानकारी भी सामने नहीं आई है कि, इन तस्वीरों को किस मकसद से खिंचा गया था।

स्क्रीनशॉट ने मचाई सनसनी

Epstein Files Update Photos:  इतना ही नहीं, सांसदों द्वारा जो तस्वीरें जारी की है उनमे एक स्क्रीनशॉट भी है। इस स्क्रीनशॉट में किसी अनजान सेंडर की वॉट्सऐप चैट दिख रही है। एक मैसेज में “फ्रेंड स्काउट” का जिक्र है और “हर लड़की के लिए” 1,000 डॉलर की बात कही गई है। भेजने वाले का अगला मैसेज है, “मैं तुम्हें अभी लड़कियां भेजता हूं”। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये मैसेज किसके हैं, किसे भेजे गए और ‘जे’ किसके लिए लिखा गया है।

Image Credit: Sachin Gupta X Handle

Image Credit: Sachin Gupta X Handle

इस दिग्गज की तस्वीर भी आई सामने

Epstein Files Update Photos:  वहीं जारी की गई 68 तस्वीरों में एक तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार डेविड ब्रूक्स की भी है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि, डेविड ब्रूक्स किसी लंच या डिनर कार्यक्रम में थे।डेविड ब्रूक्स गल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन के बगल में बैठे दिख रहे हैं। इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, ”यह घटना 2011 में हुई थी, यानी फ्लोरिडा में जेफरी एपस्टीन के 18 साल से कम उम्र की नाबालिग को वेश्यावृत्ति के लिए बुलाने का आरोप स्वीकार करने के तीन साल बाद। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उस घटना के बाद डेविड ब्रूक्स का एपस्टीन से कोई संपर्क नहीं था।”

अब तक 95 हजार ये ज्यादा तस्वीरें बरामद

Epstein Files Update Photos:  अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली एक समिति ने एपस्टीन के ठिकाने से 95,000 तस्वीरें मिलींएपस्टीन के ठिकाने से अब तक हजारों दस्तावेज, ईमेल और 95 हजार से ज्यादा तस्वीरें हासिल की हैं। रिपब्लिकन सांसदों ने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेट्स ने ट्रंप को निशाना बनाने के लिए चुनिंदा तस्वीरें जारी की हैं, और कहा है कि दस्तावेजों में ट्रंप के गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है।

जेफरी एपस्टीन कौन था?

Epstein Files Update Photos:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जेफरी एपस्टीन एक करोड़पति फाइनेंसर था जो न्यूयॉर्क में रहता था। जेफरी एपस्टीन की दोस्ती बड़े राजनेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और बिजनेसमैन लोगों से थी। 2005 में उस पर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। 2008 में, उसे एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया गया और उसने 13 महीने जेल की सजा काटी। 2019 में, जेफरी को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, मुकदमे से पहले ही उसने जेल में आत्महत्या कर ली। उसकी पार्टनर घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में उसकी मदद करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। वह 20 साल की सजा काट रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.