Minister Vijay Shah Latest Video: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे MP के मंत्री, 10 दिन के भीतर तीसरी बार मांगी माफी, देखिए ये वीडियो

Minister Vijay Shah Latest Video: Apologized for the third time within 10 days in Colonel Sofia Qureshi case

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 06:34 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 6:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर।
  • 10 दिन में तीसरी बार मंत्री विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
  • सेना, महिलाओं और धर्म विशेष के खिलाफ दिए बयान की देशभर में निंदा।

भोपालः Minister Vijay Shah Latest Video:  ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पूरी दुनिया को बताने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि बहन कर्नल सोफिया से एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।” मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

Read More : Jabalpur Horse Death News: 57 घोड़ों में से 8 की मौत… फार्म हाउस पर हॉर्स पावर सुपर लीग के सट्टेबाजी घोटाले का गंभीर आरोप

Minister Vijay Shah Latest Video:  दरअसल, मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में मंत्री शाह कह रहे हैं कि ”जय हिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था, मैं भूलवश अपने कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

Read More : HCL Share Price: HCL Tech स्टॉक ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, शेयर 1.01% चढ़ा, निवेशकों में भारी उत्साह – NSE: HCLTECH, BSE: 532281 

बता दें कि विवादित बयान देने के बाद विजय शाह ने ये तीसरी बार माफी मांगी है। इससे पहले उन्होंने 13 मई को और 14 मई को माफी मांगी थी। ऐसे में अब उन्होंने एख बार फिर माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया है। 10 के दिन भीतर तीसरी बार ऐशा हुआ है। तो चलिए आप भी सुनिए आखिर क्या कहा विजय शाह ने


मंत्री विजय शाह ने आखिर क्या कहा था..

मंत्री विजय शाह 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था- ‘उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।’ शाह ने आगे कहा- ‘अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।’

विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में क्या कहा था?

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए आपत्तिजनक भाषा में कहा कि मोदी जी ने पाकिस्तान में बदला लेने के लिए उनकी समाज की बहन को भेजा।

विजय शाह के बयान पर क्या कार्रवाई हुई?

हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या विजय शाह ने माफी मांगी है?

हां, उन्होंने अब तक तीन बार सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की अधिकारी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

क्या मंत्री पद से इस्तीफे की मांग हो रही है?

हां, सोशल मीडिया और विपक्ष की ओर से मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है।