MP News : आचार संहिता खत्म होते ही मंत्रालय हुआ एक्टिव, सीएस वीणा राणा ने मांगी विभागों से जानकारी

MP Ministry became active : मध्यप्रदेश का मंत्रालय एक्टिव हो चुका है। सीएम वीणा राणा ने विभागों से जानकारी मांगी है।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 10:59 AM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 10:59 AM IST

Tihar Jail Murder

MP Ministry became active : भोपाल। मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव पूर्ण रूप से संपन्न हो चुके हैं। मप्र, छग और राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन तीनों राज्यों में सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि तीनों राज्यों के सीएम चेहरे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि आज एमपी में सीएम चेहरे पर मुहर लग सकती है। सीएम फेस को लेकर प्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात की है। इधर, सीएम के चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मंत्रालय एक्टिव हो गया है।

read more : Plane Landed at Karachi : अहमदाबाद से दुबई जा रहा विमान अचानक कराची में उतरा, सामने आई ये बड़ी वजह

MP Ministry became active : प्रदेश में आचार संहिता खत्म हो गई है। 09 अक्टूबर से आचार संहिता लागू के चलते विकास कार्य लगातार प्रभावित हो रहे थे। जिसके बाद अब मंत्रालय एक्टिव हो चुका है। सीएम वीणा राणा ने विभागों से जानकारी मांगी है। प्रदेश में करीब 55 हजार करोड़ के भूमिपूजन हुए थे। 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सकता था। नगरीय विकास आवास विभाग के सर्वाधिक काम प्रभावित हुए थे।

 

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के 523 बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। एमपीआरडीसी के 57 बड़े प्रोजेक्ट, एनएचएआई के बड़े 96 प्रोजेक्ट पर वर्किंग होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के 216 और उच्च शिक्षा विभाग के 46 बड़े प्रोजेक्ट का श्रीगणेश होगा। इतना ही नहीं सड़क, ब्रिज, फ्लाई ओवर, भवन निर्माण समेत अन्य कई प्रोजेक्ट को अब रफ्तार मिलेगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें