कलेक्टर कार्यालय में पकड़ाया मोबाइल चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
Mobile thief caught : दरअसल, जिले के सबसे सुरक्षित मानें जानें वाले कलेक्टर कार्यालय में आज एक मोबाइल चोर पकड़ा गया है।
Constable got punishment in Vyapam case
जबलपुर : Mobile thief caught : जिले का सबसे बड़ा सरकारी कार्यालय कलेक्टर का होता है और कलेक्टर कार्यलाय में अपराध होने की उम्मीद बहुत कम होती है, लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है।
Mobile thief caught : दरअसल, जिले के सबसे सुरक्षित मानें जानें वाले कलेक्टर कार्यालय में आज एक मोबाइल चोर पकड़ा गया है। यह चोर एक युवक का मोबाइल चुराकर भागा। इसके बाद चोर का पीछा करते हुए पीड़ित युवक कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। इसके बाद कलेक्ट्रेट में पदस्थ पुलिस कर्मियों और लोगो ने चोर को पकड़ा और ओमती पुलिस को सौंप दिया।

Facebook



