भोपालः पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्यप्रदेश सहित देश के हिस्सों में मॉक ड्रिल की गई।
ग्वालियर की बात करें तो गोला का मंदिर आईटीआई तिराहे पर स्कूल बस से अमोनिया गैस से भरा टैंकर टकराया। इसके बाद पुलिस, एयर फोर्स, एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू किया। इसके लिए आईटीआई चौराहे से बिरला हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
जबलपुर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल || LIVE@1vijendra | #CivilDefense | #MockDrill | #Jabalpur | #MadhyaPradesh
— IBC24 News (@IBC24News) May 7, 2025
इंदौर में 56 दुकान पर बुधवार सुबह मॉक ड्रिल की गई। यहां सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों ने लोगों को आपदा में निपटने के तरीके बताए। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया बुधवार सुबह आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नागरिकों को आपदा प्रबंधन, आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों और सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी गई। सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर जनरल (डॉ.) राजेश चाबा (सेना मेडल, सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर सौरभ जैन और लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कार्यक्रम स्थल पर ब्लैकआउट, सायरन और आपदा प्रतिक्रिया गतिविधियों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। कार्यक्रम में छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा, सॉफ्टविज़न कॉलेज के डायरेक्टर नीरज देसाई एवं एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एके सोजतिया भी मौजूद थे।