Modi-Yogi Masks in Chhindwara : होली पर सियासी रंग..! कमलनाथ के गढ़ में मोदी-योगी के मुखौटों की धूम, रंगों से बाजार हुआ गुलजार
Modi-Yogi Masks in Chhindwara: देशभर में होली के त्योहार की धूम है। कमलनाथ के गढ़ में मोदी-योगी के मुखौटों की धूम, रंगों से बाजार हुआ गुलजार
Modi-Yogi Masks in Chhindwara
छिंदवाड़ा से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट
Modi-Yogi Masks in Chhindwara : छिंदवाड़ा। देशभर में होली के त्योहार की धूम है। इन दिनों चुनावी माहौल में होली का रंगीन त्योहार रंग बिरंगे रंग गुलाल पिचकारियों के बीच बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पिचकारी मुखौटा बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है।
छिंदवाड़ा होली को लेकर बड़े और बच्चे सभी लोगों में अच्छा खासा अच्छा खासा अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों के उत्साह को देखते हुए होली के बाजारों में रंग, पिचकारी और अलग-अलग प्रकार के मुखोटों की वेराइटी उपलब्ध है। होली के बाजार पर इस बार चुनाव इफेक्ट देखने को मिल रहा है। खासकर मोदी-योगी पिचकारी की खासी डिमांड देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने भी लोगों की पसंद और डिमांड को देखते हुए अपनी दुकानें सजाई हुई हैं।

Facebook



