MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti | Source : File Photo
भोपाल : MP Election result 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी भाजपा की प्रचंड जीत की बधाई दी है।
MP Election result 2023 : उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि, मध्य प्रदेश में मोदी जी की गारंटी एवं लाडली बहना की जीत हुई, यह जीत एक चुनौती और अवसर है भारत के हृदय प्रदेश को भारत का नंबर एक प्रदेश बनाने का, सबको फिर से बधाई।
मध्य प्रदेश में मोदी जी की गारंटी एवं लाडली बहना की जीत हुई, यह जीत एक चुनौती और अवसर है भारत के हृदय प्रदेश को भारत का नंबर एक प्रदेश बनाने का, सबको फिर से बधाई। @BJP4India @BJP4MP @narendramodi @ChouhanShivraj @OfficeofSSC
— Uma Bharti (@umasribharti) December 4, 2023