Municipal no confidence motion: प्रदेश के इस जिले में बीजेपी–कांग्रेस आए साथ, अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा! नगर पालिका में बड़ा सियासी उलटफेर की तैयारी

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ नगर पालिका में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है।

Municipal no confidence motion: प्रदेश के इस जिले में बीजेपी–कांग्रेस आए साथ, अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा! नगर पालिका में बड़ा सियासी उलटफेर की तैयारी

MORENA NEWS/ image source: IBC24

Modified Date: December 17, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नगर पालिका अध्यक्ष पर अविश्वास
  • 17 पार्षदों ने प्रस्ताव सौंपा
  • भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Municipal no confidence motion: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ नगर पालिका में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। नगर पालिका अध्यक्ष सोनाराम धाकड़ के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है, जिससे स्थानीय राजनीति में हड़कंप मच गया है।

17 पार्षदों ने प्रस्ताव सौंपा

यह अविश्वास प्रस्ताव कुल 17 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ कलेक्टर को सौंपा गया है। प्रस्ताव में अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और कार्यों में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Municipal no confidence motion: जानकारी के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के 5 पार्षद, कांग्रेस के 7 पार्षद और 5 अन्य पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस तरह सत्ताधारी दल से जुड़े पार्षदों का भी प्रस्ताव में शामिल होना इस मामले को और गंभीर बना रहा है। पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं और अधिकांश समय “घर से काम” कर रहे हैं, जिससे नगर विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

 ⁠

फर्जी भुगतान का दावा

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष ने अपने रिश्तेदारों के नाम से फर्म बनवाकर फर्जी भुगतान कराया है। इन भुगतानों के जरिए सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही जा रही है। आरोपों में यह भी कहा गया है कि नगर पालिका में हुए कई निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया गया और नियमों को ताक पर रखकर भुगतान किए गए। इसी को लेकर पार्षदों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

निर्माण कार्य जांच की मांग

Municipal no confidence motion: अविश्वास प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका में पारदर्शिता का अभाव है और कई फैसले बिना परिषद की सहमति के लिए गए। पार्षदों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रस्ताव सौंपते समय पार्षदों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपों को गंभीरता से लिया जाए और नगर पालिका में हुए कार्यों की विस्तृत जांच कराई जाए।

Municipal no confidence motion: वहीं, सबलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनाराम धाकड़ बीजेपी से जुड़े हुए हैं। अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्तारूढ़ दल के भीतर भी असंतोष के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में अध्यक्ष की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रशासनिक स्तर पर अब कलेक्टर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।