Administration is not able to stop fake mawa and sweets in wedding season
Administration is not able to stop fake mawa and sweets in wedding season: मुरैना। जैसे-जैसे शादी का सीजन चल रहा है वैसे ही चंबल में नकली मावा और मिठाइयों पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। चंबल अंचल में लगातार मिलावट का कारोबार फल-फूल रहा है। आज कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को सूचना मिली, कि एक गोदाम में भारी मात्रा में मिलावट का नकली मावा रखा हुआ है। पुलिस ने कृष्णा मावा सप्लायर के यहां छापामार कार्यवाही की तो उसमें 3000 किलो मावा और 500 किलो मिल्ककेक मिला है।
पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी सूचना दी और नकली मावा को जप्त कर सैंपल भरवाए। आरोपी राजस्थान से मावा लाकर मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में इसकी सप्लाई करता है। मध्य प्रदेश के जबलपुर सतना सागर भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित कई शहरों में नकली मावे की सप्लाई की जाती है। पुलिस ने मावा जप्त कर लिया है साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है की इसमें क्या क्या मिलावट की जाती है और कौन-कौन लोग शामिल है।
Administration is not able to stop fake mawa and sweets in wedding season: पड़ोसियों ने बताया पिछले 20 से 25 साल से आरोपी नकली मावा का कारोबार कर रहा है, लेकिन अभी तक खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की, हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पुलिस ने जब सूचना दी तो उसके भी 30 मिनट बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस का कहना है कि अधिकारी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया जाएगा और रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें