Ambulance Accident CCTV Video | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
मुरैना: Morena News : जिले के अंबाह थाना क्षेत्र की डायवर्सन रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। हादसे की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे साफ हुआ है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर एंबुलेंस से टकरा गया। Ambulance Accident CCTV Video
Ambulance Accident CCTV Video: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक अनियंत्रित गति से जा रहा था और इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रही एंबुलेंस से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान एक अधिवक्ता के रूप में हुई है।
Ambulance Accident CCTV Video: इस हादसे की पूरी घटना नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खोने के कारण सीधा एंबुलेंस से जा टकराया। पुलिस ने CCTV फुटेज को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, जिससे ऐसे हादसों को रोका जा सके।