Dengue Active Case in MP
Girl died due to dengue in Morena: मुरैना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में डेंगू एक तरफ जहां पैर पसारे हुए है तो वहीं, दूसरी तरफ डेंगू से एक युवती की मौत हो गई है। मृतक के परिवार के 10 लोग भी डेंगू के मरीज बताए जा रहे हैं। सभी को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह पूरा मामला सबलगढ़ इलाके की धरसोला गांव का है, जहां एक ही परिवार के दस लोग डेंगू से ग्रसित बताए जा रहे हैं। वहीं, परिवार में डेंगू से एक युवती की मौत भी हो गई है। मिली जानकारी के अनसार, गांव में 50 से अधिक मरीज डेंगू से ग्रसित हैं। हैरानी की बात तो ये है की गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची।