Dr. Govind singh on Police Commissioner System
मुरैना। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर लगातार जुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार और उनके मंत्रियों पर जमकर आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार ने अपने मंत्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए खदानें खोल दी है, ताकि अंचल की जनता को गुमराह कर उन्हें लूटने का काम करें।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के सहयोगी और उनके अनुयायियों को खदानें देकर नदियों को खोखला करने का काम कर रही हैं और उन्हें मिटाने का काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान के बाद अब बीजेपी भी सामने आ गई है। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंसाना का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत है। शिवराज सरकार लगातार माफियाओं को ध्वस्त करने में लगी है।
पिछड़ा वर्ग आयोग का आरोप
सरकार या सरकार का कोई भी मंत्री माफियाओं के साथ नहीं है साथ में उनका कहना है कि चंबल में जिन खदानों को माफियाओं के द्वारा लूटा जा रहा था, उन खदानों को सरकार नीलाम करेगी और उसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है। मध्यप्रदेश में सबसे बड़े माफिया हैं तो कांग्रेस के लोग हैं और वह लगातार माफियाओं के साथ मिलकर नदियों से अवैध उत्खनन करने का काम कर रहे हैं। मुरैना जिले के अलावा भिंड और दतिया में लोग अवैध उत्खनन में जुटे हुए हैं, जिसमें गोविंद सिंह के इलाके लाहौर में भी सबसे ज्यादा उत्खनन हो रहा है और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह उन्हें संरक्षण दिए हुए हैं। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें