Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Crime News | Image Source | IBC24
मुरैना: Morena Crime News: जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरपुरा गांव में शनिवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई जहां एक 20 वर्षीय युवती की चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदारी से एक निजी कार्यक्रम से लौट रही थी तभी पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया।
Morena Crime News: मिली जानकारी के अनुसार मृतका कक्षा 11वीं की छात्रा थी और अपने माता-पिता के साथ गांव में दाखिल हो रही थी। नाले को पार करते समय अचानक बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर युवती चिल्लाई और अपने पिता से कहा कि फायरिंग करने वालों को वह पहचानती है ये वही लोग हैं जिनसे जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी बीच बदमाशों ने युवती को लगातार तीन गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Morena Crime News: सूचना मिलते ही बागचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार चार आरोपियों के नाम उन्होंने पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग दोनों एंगल से जांच कर रही है। साथ ही युवती के माता-पिता से भी पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात के पीछे की असली वजह स्पष्ट की जा सके।