Morena Navodaya Student : पीटी टीचर की इस हरकत से परेशान होकर छात्रों ने खुद को किया कमरे में बंद, मौके पर पहुंचे एसडीएम, छात्रों ने खोले ऐसे राज़ कि मच गया हड़कंप
Morena Navodaya Student: मुरैना के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों ने PT शिक्षक की लगातार प्रताड़ना और अनुशासन के नाम पर मारपीट के खिलाफ कमरों में बंद होकर विरोध जताया। प्रशासन ने हस्तक्षेप कर छात्रों को भरोसा दिलाया कि शिक्षक का ट्रांसफर और मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
Morena Navodaya Student / IMAGE SOURCE : IBC24
- छात्रों ने PT शिक्षक की प्रताड़ना के विरोध में कमरों में बंद होकर विरोध किया।
- मारपीट और तानाशाही रवैये के आरोप लगाए।
- प्रशासन ने शिक्षक के ट्रांसफर और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
Morena Navodaya Student : मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से गंभीर मामला सामने आया है। पीटी शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। इस पूरे घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। छात्रों ने बताया कि लगातार मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार से परेशान होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और छात्रों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। शासन ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पीटी शिक्षक का ट्रांसफर किया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की जाएगी।
Morena Navodaya Student: अनुशासन के नाम पर तानाशाही रवैया
दरअसल, मुरैना जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने पीटी शिक्षक आशुतोष तिवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वे आए दिन छात्रों के साथ मारपीट करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। पीटी शिक्षक अनुशासन के नाम पर तानाशाही रवैया अपनाते हैं। जरा सी देर होने पर भी पिटाई की जाती है और शिकायत करने पर धमकाया जाता है। एक छात्र ने बताया कि पीटी में सिर्फ दो मिनट लेट होने पर उसे बेरहमी से पीटा गया, वहीं एक अन्य छात्र का आरोप है कि सर्दी से बचने के लिए शॉल पहनने पर शिक्षक ने मारपीट की और विवाद होने पर तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया।
Morena Navodaya Student : अभिभावक को किया जाता है अपमानित
छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर उन्हें अपने कमरों में बंद होना पड़ा। छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है, बाथरूम गंदे रहते हैं और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। छात्रों ने यह भी बताया कि जब उनके अभिभावक शिकायत करने आते हैं, तो उन्हें भी अपमानित किया जाता है। Morena Navodaya Student
निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा
मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। जौरा एसडीएम शुभम शर्मा और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। प्रशासन ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि पीटी शिक्षक का ट्रांसफर किया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की जाएगी। Morena Navodaya Student

Facebook



