Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena News / Image Source: IBC24
Morena News: मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रविवार को हुए जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेएमडी ग्रीनटच टायर फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के मामले में आखिरकार पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए फैक्ट्री मालिक, पार्टनर और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।
जानकारी के मुताबिक, नूराबाद थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ औद्योगिक इलाके में स्थित जेएमडी ग्रीनटच टायर फैक्ट्री में विदेशी टायरों से तेल निकालने का काम किया जाता है। रविवार देर शाम अचानक फैक्ट्री के बॉयलर में भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया और बाद में हालत गंभीर होने पर दिल्ली एम्स भेजा गया। हालांकि, इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली से मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद नूराबाद थाना पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की। जांच के दौरान हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं थे और बॉयलर की समय-समय पर जांच भी नहीं की जाती थी। विभाग से प्राथमिक जांच में फैक्ट्री मालिक रामकुमार गर्ग को प्रथम दृष्टया दोषी माना है। विभाग की ओर से मालिक को नोटिस जारी किया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो पूरा मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Morena News: मामले में कार्रवाई करते हुए नूराबाद थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रामकुमार गर्ग, पार्टनर विनय गुप्ता और मैनेजर अजयपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 106 और 209 के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं के तहत लापरवाही से हुई मृत्यु और उद्योगिक सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डावर ने बताया कि पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।