Morena News: बदमाशों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण..! बेखौफ होकर दनादन चला रहे गोलियां, ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप

बदमाशों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण..! बेखौफ होकर दनादन चला रहे गोलियां, ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप The miscreants are getting the protection of the police

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 05:39 PM IST

The miscreants are getting the protection of the police..! Fearlessly firing bullets

मुरैना। जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के होलापुरा गांव के पास राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुख्यात बदमाशों ने दो युवकों के गोली मार दी। दोनों युवकों को गंभीर हालत में मुरैना अस्पताल लाया गया वहां से डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More:  PCPNDT एक्ट का जमकर उड़ाया मखौल..! खुलासा होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दी ऐसी सजा

रेत का अवैध रूप सो हो रहा खनन

बताया जा रहा है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश अवैध रेत उत्खनन चंबल नदी से कर रहे हैं। गांव वालों ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसे लेकर बदमाश और ग्रामीणों से विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते दोनों युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस विभाग का मिल रहा संरक्षण

बताया जा रहा है कि बदमाशों को रेत का उत्खनन करने के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक संरक्षण दिए हुए हैं। बदमाशों के फोटो और वीडियो भी पुलिस के हथियारों के साथ हैं। इससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफियाओं और कुख्यात बदमाशों को पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारी संरक्षण दिए हुए हैं। इसलिए उन पर ठोस कार्रवाई भी नहीं हो पाती। यही वजह है कि उनके हौसले बुलंद है और आए दिन रेत के उत्खनन को लेकर फायरिंग की जाती हैं।

Read More: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 180 से अधिक ग्रामीण, मृत्यु भोज करने के बाद बिगड़ी तबीयत

आरोपियों पर संगीन अपराध दर्ज

सरायछोला थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र गुर्जर निवासी भोला पुरा, गब्बर सिंह गुर्जर (35) निवासी नंदा का पुरा कैंथरी स्कार्पियो गाड़ी से मुरैना की तरफ आ रहे थे,भोला पुरा नरुआ के पास पहुंचे ही थे कि तभी आरोपियों ने गाड़ी रोककर गोली मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मोराली राजस्थान निवासी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर, रवि गुर्जर, नरेश गुर्जर, सतीश गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर एवं गिर्राज गुर्जर निवासी कैंथरी,आशू गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी जनकपुर सहित 13 लोगों को नामजद किया है। शातिर अपराधी गिर्राज गुर्जर के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी सहित करीब 23 संगीन अपराध दर्ज हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें