Chhatarpur News : मां ने अपनी ही बेटी पर किए कुल्हाड़ी से कई वार, मौके पर तोड़ा दम, सामने आई ये बड़ी वजह
Mother murders her daughter in Chhatarpur: मां ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी।
Mother murders her daughter in Chhatarpur
Mother murders her daughter in Chhatarpur : छतरपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के बड़ामलहरा अनुभाग के उपथाना घुवारा में एक हत्यारी मां ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी जिसमे बेटी पूजा अहिरबार की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दे घटना ग्राम पुतरीखेरा की जहा एक मां ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मार मार कर बेटी की हत्या कर दी है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Mother murders her daughter in Chhatarpur : सूत्रों के मुताबिक मां मानसिक रूप से कमजोर थी हत्यारी मां के 12 बर्षीय बेटी एवं 10 बर्षीय बेटा सोमबार रात्रि को करीब 9 बजे सो रहा था उसी समय मां ने कुल्हाड़ी उठाई और बेटी पर हमला बोल दिया हमला ऐसा बोला कि एक नही करीब पांच बार बेटी पूजा के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिससे बेटी पूजा चिल्ला भी नही पाई। उसी समय 10 बर्षीय बेटा घर से भागा और मुहल्ला बालो को बुलाया जब तक बेटी पूजा ने दम तोड़ दिया था।
मौके से स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके से आरोपित मां को गिरफ्तार किया और शब को अपने कब्जे में ले लिया। मौके डीएसओ ने जांच की और शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। डीएसओ डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी।

Facebook



