Minister Gopal Bhargava video viral
Minister Gopal Bhargava video viral : भोपाल। मध्यप्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव अपने बयानों और वायरल वीडियो से चर्चाओं में बने रहते है। कभी जिम में पहलवानी करते कभी जलूस में तलबार घूमते नजर आने वाले मंत्री गोपाल भार्गव के बयान भी चर्चो में रहते है। अब मंत्री गोपाल भार्गव का शिक्षक दिवस पर शिक्षकों से विधायक के बाद अपनी तरक्की का आशीर्वाद मांग लिया जिसको लेकर भार्गव फिर सुर्खियों में है।
Minister Gopal Bhargava video viral : गढ़ाकोटा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जैसे आप शिक्षक बनते है फिर बीओ बनते है फिर जिला शिक्षा अधिकारी तक आपकी तरक्की होती है। वैसे ही मैं भी आठ बार से विधायक हूँ पंद्रह वर्षो से मंत्री हूँ। अब आप लोग ऐसा आशीर्वाद दें कि मंत्री के आगे का ऊंचा स्थान भी मुझे प्राप्त हो।
इससे पहले रहली में आयोजित एक कार्यक्रम में आठ बार के विधायक 80 वर्षीय मंत्री भार्गव ने कहा था कि मेरे गुरु का आदेश है कि अभी वे तीन बार और चुनाव लड़े। गढ़ाकोटा में मुहर्रम के अवसर पर निकले जलूस में तलवारबाजी करते और जिम में गदा घुमाते PWD मंत्री गोपाल भार्गव के वीडियो पिछले डेढ़ महीने में आये है जिनको लेकर मंत्री गोपाल भार्गव चर्चाओं में रहे। लोगो का मानना है कि वरिष्ठ मंत्री अपने बयानों और वीडियो से कभी विरोधियों को कभी पार्टी को संदेश देते रहते है यही वजह है कि मंत्री गोपाल भार्गव का चाहे कोई बयान हो या वीडियो उसे हर नजरिये से लोग परखते है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत