MP BJP Candidates of 5th List Update : इस दिन आएगी BJP की पांचवी सूची, 94 उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर

MP BJP Candidates of 5th List Update: 20 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होगी जिसमें 94 सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 08:24 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 08:24 AM IST

MP BJP Candidates of 5th List Update : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 144 नामों के साथ जारी कर दी है तो वहीं बीजेपी ने अपनी चार सूचियां जारी कर दी है जिसमें 136 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तो वहीं जनता और नेताओं को बीजेपी की पांचवी सूची का इंतजार है। बता दें क मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की अगली सूची को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की 20 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होगी जिसमें 94 सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी। बैठक में आठ मंत्रियों समेत 66 विधायकों पर फैसला होगा। 94 सीटों में 27 सीटें ऐसी है जहां भाजपा काे पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी।

read more : Guidelines issued for policemen: चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी, ऐसे देना होगा मौजूदगी का सबूत 

MP BJP Candidates of 5th List Update : बता दें कि 136 प्रत्याशियों की चार सूची जारी करने के बाद भाजपा शेष सीटों के प्रत्याशी भी एक-दो दिन में घोषित कर सकती है। इसको लेकर भोपाल में दो दिन तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद मंगलवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर देर रात तक चली। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp